राजनंदगांव

Rajnandgaon News: अपराधियों के हौंसले बुलंद! दिनदहाड़े चाकूबाजी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, वारदात से सनसनी

CG News: राजनांदगांव के प्यारेलाल चौक के पास हत्या की नीयत से युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।

2 min read
युवक को मारा चाकू (Photo Patrika)

Rajnandgaon News: राजनांदगांव के प्यारेलाल चौक के पास हत्या की नीयत से युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। कब्जे से तीन चाकू और घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व एक मोपेड को भी जब्त किया गया है। पांच आरोपी चिखली और स्टेशनपारा क्षेत्र के हैं, तो एक आरोपी बोरसी दुर्ग का रहने वाला है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 191 (2), 191 (3), 190, 109 भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई की जा रही है।

ठाकुर प्यारे लाल सिंह चौक के पास शुक्रवार शाम 4.30 बजे चिखली निवासी महफूज पर छह आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। महफूज के होंठ, पीठ और कूल्हे में चाकू मारा गया था, उस उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मामले में शनिवार को हमले में शामिल सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें

Rajnandgaon News: थाने के सामने चाकूबाजी! 6 बदमाशों ने एक युवक को घेरकर मार, वारदात से सनसनी

दिनदहाड़े चाकू चलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों में भास्कर पिता मुजीब खान (25) निवासी चिखली, मोहम्मद सोहेल रजा पिता मोहम्मद हारूण (30) निवासी स्टेशन पारा, मारूफ खान पिता दाउद खान (18) निवासी स्टेशन पारा, तक्ष पीटर पिता बैनाडिस्क पीटर (19) निवासी शिक्षक नगर, निखिल रामटेके पिता नरेश रामटेके (22) निवासी स्टेशन पारा और कौशलेंद्र साहू उर्फ कस्तू पिता मोहन लाल साहू (22) निवासी बोरसी चौक दुर्ग शामिल है।

घायल के पिता प्रार्थी मो. यासीन शेख पिता स्व. अहमद शेख (55) ने पुलिस को बताया है कि महफूज अपने मित्र शैलेन्द्र से मिलने त्रिवेणी संगम गया था, जहां शैलेन्द्र ने निखिल रामटेके से बात करना है बोला। महफूज ने अपने मोबाइल से शैलेन्द्र को निखिल से बात कराया, जिसमें शैलेन्द्र एवं निखिल रामटेके के बीच मोबाइल में वाद विवाद हुआ, उसके बाद महफूज न्यायालय से वापस अपने घर शांति नगर लौट रहा था कि करीब 4.30 बजे घटना प्यारेलाल चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे आरोपी पहुंचे हत्या करने की नियत से महफूज पर चाकू से हमला कर दिए।

शहर सहित जिले में बढ़ते जा रहा अपराध का ग्राफ

शहर में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा है। यहां अपराधिक तत्व के लोग बेखौफ हो गए हैं। यही कारण है कि पिछले छह महीने में शहर सहित जिले में अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। पॉश कॉलोनियों में चोरी हो रही, शराब गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही। इसके अलावा हाल के दिनों में हर चौथे दिन चाकूबाजी की घटना हो रही।

Updated on:
06 Jul 2025 02:58 pm
Published on:
06 Jul 2025 02:57 pm
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर