9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GF के घर आधी रात में घुसकर की चाकूबाजी, प्रेमी की हत्या कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

Crime News: सूचना पाकर जैसे-तैसेकर एक युवक ने पीड़ित की मद्द के लिए अपनी बाईक से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
प्रेम प्रसंग के चलते विवाद (Photo source- Patrika)

प्रेम प्रसंग के चलते विवाद (Photo source- Patrika)

Crime News: एक युवती के घर पर किसी अन्य परिचित युवक के होने की सूचना पाकर आग बबूला विजय कोरार्म 24 ने उक्त युवक भूपेश यादव 22 निवासी बोटीकनेरा पर चाकू से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में भूपेश की हालत गंभीर हो गई थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

Crime News: जानें पूरा मामला…

भूपेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विजय का उक्त युवती से प्रेम प्रसंग था। जब उसे पता चला कि, युवती से अन्य का परिचय है व वह उसके घर पर है तो उसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और युवती के घर पहुंचा। जहां पहले से मौजूद भूपेश के साथ उसकी बहस हो गई। दोनों बाहर निकले इसी बीच युवती भी बाहर निकल गई। इस बीच दोनों युवकों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि, विजय ने अपने पास रखे चाकू को निकाल भूपेश के सीने में दे मारा।

यह भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में दिनदहाड़े चाकूबाजी और मारपीट, देखें Video

जिससे वह मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा और आरोपी युवक मौके से भाग निकला। जिसे देख युवती ने पास के ही एक घर में इसकी सूचना तब तक रात के तकरीबन 2 बज चूके थे। सूचना पाकर जैसे-तैसेकर एक युवक ने पीड़ित की मद्द के लिए अपनी बाईक से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुई है।

अधिकारियों के बंगले व आईटीबीपी का कैप है के नजदीक हुई घटना

Crime News: जिस जगह आरोपी ने घटना को अंजाम दिया उससे तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर ही पुलिस के बड़ेधिकारियों के बंगले व आईटीबीपी का कैप है। और इसलिए ही इस परिसर को सेफ जोन भी माना जाता रहा है, लेकिन इसी परिसर में चाकूबाजी की घटना के बाद से कई सवाल भी खड़े होने लगे है। खैर कोतवाली पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और विवेचना में जुटी हुई है।