राजनंदगांव

नो पार्किंग में खड़े थे 86 वाहन.. पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, 43 हजार का लगाया जुर्माना

CG News: राजनांदगांव शहर के सर्विस लेन व बाजार क्षेत्रों में वाहनों के बेतरतीब पार्किंग होने से हर जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।

2 min read

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के सर्विस लेन व बाजार क्षेत्रों में वाहनों के बेतरतीब पार्किंग होने से हर जगह जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। पत्रिका ने इस समस्या कोे लगातार खबर प्रकाशन कर यातायात पुलिस को अवगत कराया था। पत्रिका की खबर बाद यातायात पुलिस नींद से जागी और मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर पेट्रोलिंग कर बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते चलानी कार्रवाई की है।

यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के महावीर चौक, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, आजाद चौक, भारत माता चौक में बेतरतीब नो पार्किंग में खड़े 86 वाहनों पर कार्यवाही कर 42900 का जुर्माना वसूल किया है।

CG News: यहां चल रही व्यापारियों की मनमानी

ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र में कुछ जगहों पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई है। सबसे बड़ी समस्या पुराना बस स्टैंड से गुरुनानक चौक तक सर्विस लेन में दोनों ओर है। सर्विस लेन के दोनों किनारे व्यापारियों द्वारा भारी वाहनों को खड़ी कर लोडिंग अनलोडिंग का काम किया जाता है। वहीं जलाराम मिष्ठान भंडार के सामने व उसके आसपास के दुकानों के सामने भी हर समय चार पहिया व दो पहिया वाहनें सड़क घेर कर खड़ी रहती है।

इससे यहां पर हर पल जाम लगता है और लोग इसमें फंस कर हलाकान होते है। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापारियों पर किसी तरह की कार्रवाई नही की जाती। टीआई ट्रैफिक अजय खेस ने कहा कि सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। सर्विस लेन में दुकानों के सामने लोडिंग अनलोडिंग करने वाले व वाहन पार्किग करने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

Updated on:
16 Apr 2025 03:05 pm
Published on:
16 Apr 2025 03:04 pm
Also Read
View All
शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

अगली खबर