राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर 23 फरवरी से शुरू हुई कृषक कल्याण फीस के विरोध में हड़ताल को 2 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। बुधवार को सुबह व्यापारियों ने मंडी गेट पर प्रदर्शन किया। जयपुर में हुई बैठक में व्यापारियों ने मंडियों में कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया। व्यापारियों का कहना है कि कृषक कल्याण फीस का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इसका उपयोग मंडियों के विकास में नहीं हो रहा है। हड़ताल के कारण पल्लेदारी व अन्य तरह के कामगारों को भी काम नहीं मिल रहा है। मंडी में सरसों की आवक भी रुक गई है, जिससे किसानों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सिलीसेढ़ बनेगी पर्यटन नगरी, सरकार से मिली हरी झंडी