राजनंदगांव

CG Road Accident: बारातियों से भरा मालवाहक अनियंत्रित होकर पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग थे सवार

CG Road Accident: माल वाहक में सवार होकर डोंगरगढ़ में चौथिया बारात में पहुंचे थे। वापस लौटते समय रात करीब साढ़े 12 बजे चौथिया बारात से भरे तेज रफ्तार मालवाहक मुड़पार के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

less than 1 minute read

CG Road Accident: वर्तमान समय में शादी का सीजन चल रहा है। लगातार हो रहे हादसों की वजहों से शासन-प्रशासन द्वारा माल वाहकों में बाराती लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद लोग पैसा बचाने के फेर में मालवाहकों में बारात ले जा रहे है। मंगलवार को डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मुड़पार के पास चौथिया बारात से भरे एक माल वाहक अनियंत्रित होकर पलट गई और इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। घटना में वाहन में सवार बाराती टीकेश, नरेन्द्र, वेदव्यास, सरस्वती बाई, कामेश्वरी बाई, इंदिरा बाई और अन्य महिला पुरूष व बच्चे घायल हो गए है।

वापसी में हुई घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरगांव थाना क्षेत्र के धनगांव के एक सिन्हा परिवार की लड़की की शादी डोंगरगढ़ के ठेठवार पारा में हुई। मंगलवार को सिन्हा परिवार के लोग धनगांव से माल वाहक में सवार होकर डोंगरगढ़ में चौथिया बारात में पहुंचे थे। वापस लौटते समय रात करीब साढ़े 12 बजे चौथिया बारात से भरे तेज रफ्तार मालवाहक मुड़पार के मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

Published on:
24 Apr 2025 01:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर