29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Van accident: बारातियों से भरी वैन पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, 5 घायलों में 2 की हालत गंभीर

Van accident: एक ही गांव के 6 युवक वैन से निकले थे बारात जाने, रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी

less than 1 minute read
Google source verification
Van accident: बारातियों से भरी वैन पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, 5 घायलों में 2 की हालत गंभीर

Accidental van

बिश्रामपुर. सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत रामनगर में पासन नाला के पास शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल एक मारुति ओमनी वैन पेड़ से टकरा गई थी, हादसे में कार चालक रामेश्वर राजवाड़े पिता चंद्रिका उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रूनियाडीह की मौत (Van accident) हो गई, जबकि कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी बारात जा रहे थे।

सूरजपुर जिले के ग्राम रुनियाडीह निवासी 6 लोग वैन क्रमांक सीजी 29 ए 3699 से शुक्रवार को ग्राम रूनियाडीह से नवाबांध कुंवरपुर के लिए बारात जाने निकले थे। रास्ते में दोपहर 2.30 बजे रामनगर के पासन नाला के समीप वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पेड़ से टकरा (Van accident) गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त (Van accident) हो गई और सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बिश्रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने वाहन चालक रामेश्वर राजवाड़े को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Road accident: बाइक समेत पुल से 15 फीट नीचे गिरा युवक, ऑन द स्पॉट डेथ, राहगीरों की पड़ी नजर

Van accident: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे (Van accident) में 5 अन्य घायलों में से 2 की हालत गंभीर देखकर सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में चाहत उम्र 18 वर्ष, अशोक उम्र 26 वर्ष, गोहन उम्र 21 वर्ष व दो अन्य शामिल हैं।