8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: बाइक समेत पुल से 15 फीट नीचे गिरा युवक, ऑन द स्पॉट डेथ, राहगीरों की पड़ी नजर

Road accident: युवक की लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रामानुजगंज पुलिस, शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया अस्पताल

less than 1 minute read
Google source verification
Road accident: बाइक समेत पुल से 15 फीट नीचे गिरा युवक, ऑन द स्पॉट डेथ, राहगीरों की पड़ी नजर

Road accident death

रामानुजगंज। रामानुजगंज-मितगई मार्ग पर स्थित वन वाटिका के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 15 फीट नीचे बने नाले में जा (Road accident) गिरी। इससे विजयनगर निवासी राजेंद्र भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना रामानुजगंज थाने में दी गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विजयनगर निवासी राजेंद्र भुइयां उम्र 38 वर्ष किसी काम से शनिवार की सुबह रामानुजगंज आया था। यहां से लौटने के दौरान रामानुजगंज-मितगई मार्ग पर स्थित वन वाटिका के आगे वह बाइक (Road accident) समेत अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नाले में जा गिरा।

हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत (Road accident) हो गई। सुबह 10 बजे राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। फिर रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime news: 50 हजार रुपए लेकर घर से भागी 8वीं की छात्रा, दूसरी रात लौटी और बताई 2 युवकों की करतूत

Road accident: पीएम रिपोर्ट का इंतजार

इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि घटना (Road accident) पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बाइक से पुलिया के नीचे गिरने पर मौत की संभावना लग रही है, परंतु स्पष्ट करना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग