राजनंदगांव

CG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था युवक, शिवनाथ नदी में डूबने से मौत

CG News: दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए पहुंचा। एनीकट के निचले हिस्से में नहाते हुए राहुल गहराई में पहुंच गया और वह डूबने लगा उनके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असफल रहे और डूबने से राहुल की मौत हो गई।

less than 1 minute read

CG News: शहर से लगे मोहड़ वार्ड नंबर 49 में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए 22 वर्षीय राहुल साहू शंकरपुर निवासी की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। हादसे की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और त्योहार की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

बसंतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राहुल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ होली के दूसरे दिन पिकनिक मनाने के लिए मोहड़ के नर्सरी में पहुंचा हुआ था। इस दौरान राहुल अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए पहुंचा। एनीकट के निचले हिस्से में नहाते हुए राहुल गहराई में पहुंच गया और वह डूबने लगा उनके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असफल रहे और डूबने से राहुल की मौत हो गई। राहुल के दोस्तों ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था।

15 फीट की गहराई में चला गया था युवक

राहुल नहाते समय लगभग 15 फीट गहरे पानी में डूब गया था। जिसे मोहड़ वार्ड के पार्षद संजय निर्मलकर व अन्य ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद एक घंटे में ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और राहुल दम तोड़ चुका था।

नदी से निकलने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के शिवनाथ नदी के मोहड़ एनीकेट में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नहाने के लिए पहुंचे शहर वासियों का नदी में डूबने से मौत हो चुकी है।

Published on:
17 Mar 2025 02:18 pm
Also Read
View All
शिवा बुक गैंग का करोड़ों का नेटवर्क ध्वस्त, नाम बदलकर 100 पैनल और फेयर प्ले के नाम से चल रहा था अवैध कारोबार, 13 आरोपी गिरफ्तार

कमजोर महिलाओं को बनाया निशाना, धर्मांतरण के खेल में विदेशी फंडिंग का शक… पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

अगली खबर