CG Accident News: राजनांदगांव जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है। वाहनों के तेज रफ्तार की वजह से सड़कों में हादसे की घटना लगातार बढ़ रही है।
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है। वाहनों के तेज रफ्तार की वजह से सड़कों में हादसे की घटना लगातार बढ़ रही है। बीती रात तो शहर के स्टेशनपारा फ्लाई ओवर में कार चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते दो बाइक को जोरदार ठोकर मार कर फरार होने का मामला सामने आया है।
CG Accident News: घटना में बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल है। घायलो का ईलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। वहीं दूसरी घटना अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम पेन्ड्री के पास हुई है। यहां पर रोड क्रास कर रहे एक ग्रामीण को तेज रफ्तार कार रौज कर फरार हो गया है। इस घटना में भी ग्रामीण की मौत हो गई है। पुलिस दोनों मामले में मर्ग कायम कर आरोपी कार चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।