CG Crime News: राजनांदगांव जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के गौरवपथ में सोमवार सुबह सागरपारा निवासी राकेश पटेल ने पत्नी शशि देवदास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के गौरवपथ में सोमवार सुबह सागरपारा निवासी राकेश पटेल ने पत्नी शशि देवदास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। महिला को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
CG Crime News: पीड़िता अब भी गंभीर
CG Crime News: घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार था। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला शशि देवदास ने सागरपारा निवासी राकेश पटेल से प्रेम विवाह किया है। इनके दो बच्चे हैं।
सोमवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आक्रोशित पति राकेश ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमलाकर फरार हो गया था। पुलिस आरोपी पति राकेश के खिलाफ धारा 109 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी।