राजनंदगांव

CG Electricity Scam: पोल से सीधे हुकिंग कर बिजली चोरी, उपभोक्ता को मिली कड़ी सजा…

CG Electricity Scam: राजनांदगांव जिले में पोल से सीधे हुकिंग कर 5 हजार 655 वॉट की बिजली चोरी करने वाले अभियुक्त को जिला विशेष न्यायालय ने दो महीने का कारावास और 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।

less than 1 minute read

CG Electricity Scam: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पोल से सीधे हुकिंग कर 5 हजार 655 वॉट की बिजली चोरी करने वाले अभियुक्त को जिला विशेष न्यायालय ने दो महीने का कारावास और 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड नहीं देने पर एक माह साधारण कारावास काटना पड़ेगा। अभियुक्त पर विद्युत अधिनियम 135 के तहत कार्रवाई की गई है।

CG Electricity Scam: ऐसे चोरी कर रहे थे

विद्युत वितरण कंपनी से मिली जानकारी अनुसार विशेष न्यायाधीश थॉमस एक्का ने अभियुक्त मोतीलाल बंजारे को अपने ग्राम धरमापुर स्थित व्यावसायिक वेल्डिंग दुकान में विद्युत पोल से सीधे हुंकिग कर विद्युत चोरी करने के मामले में सजा सुनाई है।

अभियुक्त पर 5 हजार 655 वॉट की बिजली चोरी करने का आरोप है, जिसकी कीमत 7 लाख 86 हजार 500 रुपए के लिए दोषी माना गया है। बताया गया कि अभियुक्त द्वारा डायरेक्ट की गई हुकिंग से वेल्डिंग मशीन के अलावा घर का पंखा, लाइट जलाते हुए पाया गया।

Published on:
25 Mar 2025 12:22 pm
Also Read
View All
विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

CG News: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड इंजीनियर की कहानी, एक करोड़ में बनवा रहे बेटियों के भविष्य का आशियाना, 50 सीटर बालिका हॉस्टल प्रशासन को देंगे दान

Illegal Adoption Case: दुष्कर्म पीड़िता के नवजात को अवैध रूप से गोद लिया, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र… दंपति गिरफ्तार

दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग का बच्चा बेचा गया! फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र से सौंपा गया मासूम, डॉक्टर व चाचा-चाची फरार

अगली खबर