राजनंदगांव

CG Fire News: एंबुलेंस को ठोकर मारने के बाद कार में लगी भीषण आग, जलकर खाक होने पर मचा हड़कंप

CG Fire News: राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के पास अज्ञात कार चालक ने एंबुलेंस को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस ठोकर से कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई।

less than 1 minute read

CG Fire News: राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरटोला के पास अज्ञात कार चालक ने एंबुलेंस को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। इस ठोकर से कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई। घटना बुधवार रात 11.30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत सोमनी थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार एंबुलेंस में पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गंभीर मरीज को रायपुर ले जाया जा रहा था, तभी ठाकुरटोला के पास अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एंबुलेंस को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, ठोकर इतनी जबरदस्त थी, कि कार में तुरंत आग लग गई। सूचना के बाद जब तक दमकल की टीम पहुंची कार पूरी तरह आग का गोला बन चुकी थी, जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया।

मरीज की हालात गंभीर बताई गई

मिली जानकारी अनुसार एंबुलेंस में ले जाए जा रहे मरीज को वेंटीलेटर वाले एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, यह सड़क दुर्घटना होने के बाद उन्हें फिर वापस पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, इसके बाद उसे अन्य दूसरी वेंटीलेटर वाली गाड़ी में रायपुर भेजा गया, देरी होने के कारण मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।

Published on:
21 Mar 2025 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर