Fire News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। शहर के कोतरा रोड के पास स्थित पावर हाउस में आग लग गई है। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं। इस घटना में करोड़ों के रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन है।
जानकारी के मुताबिक, कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मौके पर कई ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए। घटना स्थल के पास ही गजनदपुरम कालोनी है। कालोनी के कुछ हिस्से में रहने वाले लोगों को भी मकान खाली कराया गया है। हवा की वजह से आग बढ़ने की संभावना है। फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
दिख रहा धुएं का गुब्बारा
इस भयानक आगजनी में 3 एकड़ के अंदर रखे सभी कार, बाईक, जेसीबी, सबकुछ जलकर खाक हो गया था। कई ट्रांसफर्मरों से दूसरे दिन भी धुआं निकल रहा था। दोपहर एक बजे गोदाम में आग लगी, जिसके बाद वहां रखे हजारों ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फटने लगे। आग इतना फैला कि 10 कि.मी. दूर तक भी आसमान में धुएं का गुबार दिखने लगा था।