राजनंदगांव

CG Naxal News: बड़ी कामयाबी! 8 लाख रुपए के इनामी दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जवान की हत्या में थे शामिल

Naxal News: नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 11 फरवरी को मुठभेड़ के दौरान सी-60 टीम के जवान की हत्या में शामिल दो हार्डकोर नक्सलियों को हिरासत में लिया गया है।

less than 1 minute read

CG Naxal News: नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 11 फरवरी को मुठभेड़ के दौरान सी-60 टीम के जवान की हत्या में शामिल दो हार्डकोर नक्सलियों केलू पांडु मडकम उर्फ डोलावा और रामा दोहे कोरचा उर्फ डुम्मी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। इन पर 8 लाख का इनाम घोषित है। दोनों गिरफ्तार नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।

गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार बुधवार को पुलिस व सीआरपीएफ की टीम भामरागढ़ उपमंडल की सीमा के अंतर्गत पीएस भामरागढ़ के अधिकार क्षेत्र में अरेवाड़ा के वन क्षेत्र में सर्चिंग में निकले थे। इस दौरान जंगल में दो लोग संदिग्ध नजर आए। सुरक्षा बलों में दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।

दोनों की पहचान नक्सली केलू पांडु मडकम उर्फ डोलावा (पीपीसीएम, कंपनी नंबर 10), उम्र 26 वर्ष के रूप में की गई। निवासी मुरकुम पोस्ट-तर्रेम तहसील उसूर जिला बीजापुर (सीजी) व रामा दोहे कोरचा उर्फ डुमी (पार्टी सदस्य भामरागढ़ एलओएस) उम्र 32 वर्ष निवासी मेंढारी तहसील एटापल्ली जिला गढ़चिरौली के रूप में हुई।

CG Naxal News: सिपाही की हत्या में थे शामिल

दोनों का पुलिस रिकॉर्ड में सूचीबद्ध कट्टर नक्सली हैं, वे हमले के इरादे से अरेवाड़ा वन क्षेत्र में दाखिल हुए थे। 11 फरवरी को दिरांगी-फुलनार वन क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवान की हत्या में ये दोनों नक्सली सीधे तौर पर शामिल थे। उन्हें पीएस कोठी सीआर में दर्ज मामले के सिलसिले में गिरतार किया गया है। गिरतार दोनों नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन पर 8 लाख का इनाम घोषित है।

Published on:
07 Mar 2025 08:19 am
Also Read
View All

अगली खबर