CG News: घर में पुलिस रेड कार्रवाई करने पहुंची तो वहां शराब देखकर दंग रह गई। अंदर तल घर बना हुआ है, जिसके अंदर बहुत मात्रा में खाली शीशी भी रखी हुई थी।
CG News: डोंगरगढ़ पुलिस ने थाना चौक निवासी आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाऊस से भारी मात्रा में एमपी निर्मित शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 27 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी रोहित उर्फ सोनू आदतन आरोपी है।
ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रोस्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्प्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है। रेड कार्रवाई में शराब की जब्ती हुई। आरोपी इस शराब को छत्तीसगढ़ के शराब की शीशी में डालकर उसमें लेबल लगाकर बेचने की फिराक में था।
तल घर में पुलिस रेड कार्रवाई करने पहुंची तो वहां शराब देखकर दंग रह गई। अंदर तल घर बना हुआ है, जिसके अंदर बहुत मात्रा में खाली शीशी भी रखी हुई थी। बहुत मात्रा में गोवा व्हीस्की शराब का स्टीगर मिला। एक बंडल सील करने का रोल रखा हुआ मिला है।