8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liquor Seized in CG: डोंगरगढ़ में 27 लाख की शराब जब्त! फार्म हाउस में छिपा रखे थे बोतल, आरोपी फरार..

Liquor Seized in CG: राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ पुलिस नेफार्म हाऊस से भारी मात्रा में एमपी निर्मित शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 27 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Liquor Seized in CG: डोंगरगढ़ में 27 लाख की शराब जब्त! फार्म हाउस में छिपा रखे थे बोतल, आरोपी फरार..

Liquor Seized in CG: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ पुलिस ने थाना चौक निवासी आरोपी रोहित उर्फ सोनू नेताम के फार्म हाऊस से भारी मात्रा में एमपी निर्मित शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 27 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी रोहित उर्फ सोनू आदतन आरोपी है।

यह भी पढ़ें: Liquor Seized in CG: जहां शराबबंदी वहीं हो रही थी वहां डेढ़ करोड़ की शराब की तस्करी, जशपुर में हुआ जब्त, 1 गिरफ्तार

Liquor Seized in CG: बड़ा खुलासा...

ग्राम करवारी लतमर्रा जाने वाली कच्ची रोस्ते में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू का फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्प्रदेश की शराब अवैध रूप से डंप कर रखा है। रेड कार्रवाई में शराब की जब्ती हुई। आरोपी इस शराब को छत्तीसगढ़ के शराब की शीशी में डालकर उसमें लेबल लगाकर बेचने की फिराक में था।

तल घर में पुलिस रेड कार्रवाई करने पहुंची तो वहां शराब देखकर दंग रह गई। अंदर तल घर बना हुआ है, जिसके अंदर बहुत मात्रा में खाली शीशी भी रखी हुई थी। बहुत मात्रा में गोवा व्हीस्की शराब का स्टीगर मिला। एक बंडल सील करने का रोल रखा हुआ मिला है।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग