CG Crime: आपसी रंजिश को लेकर आरोपी राहुल भट्ट पिता संतोष भट्ट निवासी कंचनबाग व उसके साथी पीटर व सन्नी ने जमकर मापीट करते चाकू से जानलेवा हमला किया।
CG Crime: शहर के कैलाश नगर में आपसी रंजिश पर एक युवक से जमकर मारपीट करते चाकू से प्राण घातक हमला करने का मामला सामने आया था। प्रार्थी युवक ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो सहयोगी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी कृष्णा रजक पिता जोहन रजक उम्र वर्ष निवासी कैलाश नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आपसी रंजिश को लेकर आरोपी राहुल भट्ट पिता संतोष भट्ट निवासी कंचनबाग व उसके साथी पीटर व सन्नी ने जमकर मापीट करते चाकू से जानलेवा हमला किया।
शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी राहुल भट्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं फरार साथी पीटर व सन्नी की तलाश जारी है।