राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी! FIR के बाद जांच शुरू, जानिए क्या है पूरा मामला?

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में चल रही है राजनांदगांव में भी 16 नवंबर से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है वहीं राजनांदगांव में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।

3 min read

CG Police Bharti: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी बीच राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के तहत की जा रही भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों ने अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए मैनुअल व रिजल्ट में गोलमाल किया है।

जिसमें गोला फेंक इवेंट में एक अभ्यर्थी के 20 अंक व 8.117 मीटर रिकॉर्ड दर्ज करने पर गड़बड़ी की आशंका पर डीएसपी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। डीएसपी की शिकायत पर लालबाग पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 318(4) 338,336 (3),340 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

लालबाग टीआई नवरतन कश्यप ने बताया कि प्रार्थी डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वर्तमान में संचालित आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में उनकी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों के गोला फेंक इवेंट पर प्रभारी के रूप में लगाई गई है। अभ्यर्थी मीना जिसका चेस्ट नंबर 1261 को लाभ पहुंचाने के लिए अनुचित तरीके से तकनीकी टीम पुलिस स्टॉफ एवं अन्य के शामिल होने की आशंका परिलक्षित होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

सेकेंड अटेम्प के रीडिंग समय के सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर उपस्थित स्टाफ द्वारा बिना किसी इवेंट के प्रिज्म को पकड़ना दिख रहा है। एंट्री लेकर डाटा सेव करना प्रतीत हो रहा है।अभ्यर्थी को मात्र एक अवसर ही प्रदान करने का प्रावधान है, उक्त प्रकरण में अभ्यार्थी मीना को लाभ पहुंचाने प्रकिया से छेड़छाड़ कर वास्तविक रूप से प्राप्त 11 अंक के रिजल्ट को संशोधित करते हुए 20 अंक दर्ज किया गया है।

विस अध्यक्ष ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की बात कही

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार को राजनांदगांव प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में सवाल किए। विस अध्यक्ष सिंह ने भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। मामले में जांच होगी।

CG Police Bharti: हैदराबाद की कंपनी कर रही तकनीकी वर्क

शिकायत में बताया गया कि आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में समस्त इवेंट को टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी हैदराबाद की तकनीकी सहायता से संचालित किया जा रहा है। भर्ती प्रकिया के समस्त तकनीकी उपकरण की उपलब्धता समस्त डाटा की एंट्री स्टोरेज रखरखाव कंपनी द्वारा किया जा रहा है। समस्त डाटा का एक्सेस कंट्रोल भी उक्त कंपनी के पास ही है। डाटा एंट्री के लिए एवं समस्त तकनीकी उपकरणों का संचालन टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा नियुक्त स्टाफ द्वारा किया जाता है।

20 अंक किसी को नहीं मिला

इस भर्ती ड्यूटी के दौरान 14 दिसम्बर को रिजल्ट हस्ताक्षर के दौरान गोला फेंक रिजल्ट रिपोर्ट चेक करने पर बैच नंबर 1 के सरल कमांक 17 चेस्ट नंबर 1261 अभ्यार्थी का नाम मीना गोला फेंक इवेंट में 20 अंक होना और 8.117 मीटर रिकॉर्ड दर्ज था। जबकि इवेंट के दौरान किसी भी अभ्यर्थी द्वारा 20 अंक प्राप्त नहीं किया था। जिस पर प्रार्थिया डीएसपी तनुप्रिया को शंका हुई। जिसके बाद गोला फेंक में मेनुवल दर्ज कर रहे रजिस्टर में भी चेक करने पर 5.88 मीटर गोला फेंकना पाया गया।

सर्वर में जाकर चेक किया गया

गड़बड़ी पाए जाने पर प्रार्थिया द्वारा सीसीटीवी कैमरा सर्वर में जाकर चेक करने पर गोला फेंक ट्रैक नंबर 2 में समय 8.37 बजे 6 मीटर से कम गोला फेंका जाना पाया गया। लाइका मशीन से रिकार्डिंग भी उसी स्थान पर कियाजाना पाया गया। इवेंट मैनेजर को इस प्रकार मशीन से गलत रीडिंग लेने के संबंध में कारण पूछे जाने पर मुख्य सर्वर के मास्टर डाटा बेस से जानकारी निकालने पर अभ्यर्थी का सेकेंड अटेम्प्ट में 8.11 मीटर फेंका जाना बताया।

Updated on:
19 Dec 2024 09:48 am
Published on:
19 Dec 2024 09:06 am
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर