राजनंदगांव

Rajnandgaon News: महिला की मौत पर फूटा आक्रोश, जिले में युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला

Rajnandgaon News: राजनांदगांव में निजी अस्पताल में महिला की मौत के विरोध में युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया।

less than 1 minute read
महिला की मौत पर फूटा आक्रोश (Photo source- Patrika)

Rajnandgaon News: राजनांदगांव जिले के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य में निजी अस्पतालों की मनमानी लगातार बढ़ रही है और सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। युवा कांग्रेसियों ने मांग की कि मृतक महिला के परिजनों को न्याय दिलाया जाए और दोषी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।

ये भी पढ़ें

आयुष्मान योजना में गड़बड़ी! तीन संस्थाओं के बिस्तर घटाने के निर्देश, दो निजी अस्पतालों का पंजीयन रद्द

Rajnandgaon News: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग रखी गई।

Published on:
28 Oct 2025 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर