CG Accident: तेज रफ्तार बाइक के चालक ने पैदल जा रहे ग्रामीण को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। वहीं खैरागढ़ थाना के गर्रापार के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी।
CG Accident: सोमनी थाना क्षेत्र के टेडे़सरा में तेज रफ्तार बाइक के चालक ने पैदल जा रहे ग्रामीण को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। वहीं खैरागढ़ थाना के गर्रापार के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
सोमनी पुलिस के अनुसार शंभू साहनी टेड़ेसरा से पैदल अपने रूम मगरलोटा जा रहा था। आरोपी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 ंएनबी 8540 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते साई केमीकल फैक्ट्री के सामने शंभू साहनी को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। घटना में शंभू को गंभीर चोटें आई थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं देवादास वर्मा उम्र 45 साल निवासी गर्रापार खैरागढ़ से बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था। ग्राम गर्रापार रोड मोड़ पुल के पास तेज रफ्तार बाइक फिसलकर पुल के नीचे गिर गया। गंभीर चोटें आने से मौत हो गई।