8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: लाल आतंक से इलाके में दहशत, IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल, तो 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

CG Naxal News: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में नक्सलियों ने आज यानी मंगलवार को आईईडी ब्लास्ट किया है। इस विस्फोट और स्पाइक्स के कारण सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
16 की जगह 46 नक्सली मारे जा सकते थे.. ये 2 बड़ी गलतियों से 30 बचकर भागे, जानें कैसे

CG Naxal News: बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गीचेरू के दो व पेगडापल्ली गांव के एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। इन सभी पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने पेगड़ापल्ली निवासी कारम राजू और माड़वी मुन्ना का धारदार हथियार से गला रेत दिया। दोनों के शव को बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

CG Naxal News: पढ़े-लिखे युवाओं का हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि माड़वी मुन्ना 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी कर चुका था। कारम राजू पूर्व में नक्सल संगठन के तरफ था फिर वापस लौट कर सामान्य जीवन यापन कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों ही युवा ग्राम और इलाके के विकास, शिक्षा जैसे मुद्दे उठते थे। नक्सली अब ऐसे पढ़े-लिखे युवाओं का हत्या कर न जाने क्या संदेश देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: CG Naxal News: नक्सल संगठन को बड़ा झटका! 32 लाख रुपए के 7 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसके साथ ही तर्रेम थाना क्षेत्र के पेगडापल्ली गांव के युवक बारसे फागू की भी बीते शुक्रवार को बाजार से लौटते समय नक्सलियों ने हत्या कर दी। परिजनों ने भयवश इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि पेगडापल्ली घटना की तस्दीक की जा रही है।

आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल

CG Naxal News: गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान में निकले सुरक्षा पार्टी के दो जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। घायलों में मड़कम भीमा डीआरजी व प्रमोद कुमार यंग प्लाटून बस्तरिया बटालियन शामिल है। इसके अलावा बस्तर फाइटर 1348 डीआरजी दंतेवाड़ा में पदस्थ विजय कश्यप नक्सलियों के छिपाए हुए वूबी ट्रैप में गिरकर घायल हो गया।