राजसमंद

कोरोना के बाद इस जिले के स्ट्रीट वेंडर्स को मिली संजीवनी…पढ़े पूरी खबर

स्ट्रीट वेंडर्स को मिला सम्बल, अब तक 2207 ने किया लाभान्वित जिले में 3112 लोगों ने किया आवेदन, 2256 के आवेदन हुए स्वीकृत बैंक स्तर पर 553 आवेदन लम्बित, 352 की आवेदन लौटाए

2 min read
शहर में लगी स्ट्रीट वेंडर्स की अस्थाई ठेले

राजसमंद. कोरोना महामारी के पश्चात स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसाय को संचालित करने के लिए विशेष माइक्रो क्रेडिट स्कीम पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई। इसके तहत अब तक जिले के 2207 लोग लाभान्वित हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 553 लोगों के आवेदन बैंक में पेडिंग चल रहे हैं। कोरोना के दौरान सभी काम धंधे ठप हो गए थे। इन्हें वापस शुरू करने और स्ट्रीट वेंडर्स को राहत देने के उद्देश्य से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना शुरू की गई। इसके तहत वेंडर्स को आवेदन करने पर 10 हजार की सहायता बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई। इसका नियमित भुगतान करने पर 7 प्रतिशत ब्याज पर सब्सिडी डिजिटल लेनदेन पर साल में 1200 रुपए का केशबैक दिया गया। बैंक को भुगतान पूरा होने पर वेंडर्स 20 हजार के लिए आवेदन कर सकता है। इसके तहत अब तक जिले में 701 ने बैंकों में आवेदन किए, इसमें अब तक 471 लोगों को बैंक से ऋण मिल चुका है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स अपना व्यवसाय कर रहे हैं। हालांकि अभी भी जिले में बैंक 553 आवेदन पेडिंग चल रहे हैं। इसके भी कई कारण बताए जा रहे हैं।

मात्र 15 ने किया 50 हजार के लिए आवेदन

वेंडर्स की और से 10 और 20 हजार ऋण का भुगतान बैंक को किए जाने के बाद 50 हजार के लिए आवेदन किया जा सकता है। हालांकि जिले में अब तक सिर्फ 15 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। इसमें अब तक 11 को भुगतान हो चुका है, जबकि 4 के आवेदन बैंक में पेडिंग चल रहे हैं।

फैक्ट फाइल

  • 3112 ने योजना के तहत किए आवेदन
  • 2256 के आवेदन किए गए स्वीकृत
  • 2207 का बैंक ने किया अब तक भुगतान
  • 0352 के आवेदन को वापस लौटाया
  • 0553 के आवेदन बैंक स्तर पर पेडिंग

स्ट्रीट वेंडर्स को मिल रहा सम्बल

जिले के स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक 2207 लोगों को ऋण का भुगतान हो चुका है। इसके तहत 10 हजार, 20 हजार और 50 हजार की बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

  • सुनील यादव, प्रभारी दीनदयाल अन्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन
Updated on:
18 May 2024 10:56 am
Published on:
18 May 2024 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर