राजसमंद

Rajsamand News : जलदाय विभाग फिर करेगा टेण्डर, पिछली बार भी नहीं दिखाई किसी ने रूचि…पढ़े पूरा मामला

जिला मुख्यालय पर अमृत 2.0 के तहत कराए जाने वाले कार्यो के लिए टेण्डर आमंत्रित किए थे, लेकिन किसी भी संवदेक ने उसमें रूचि नहीं दिखाई। इसके कारण अब फिर से टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे।

2 min read

राजसमंद. शहर में जलदाय विभाग की ओर से अमृत 2.0 के तहत कराए जाने वाले कार्यो के लिए पुन: टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। पूर्व में किए गए टेण्डर में किसी भी संवेदक ने रूचि नहीं दिखाई। इसके कारण जलदाय विभाग को फिर से टेण्डर आमंत्रित करने पड़ रहे हैं। शहर में 2056 तक स्वच्छ, प्रेशर युक्त और नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराने के लिए जलदाय विभाग की ओर से अमृत 2.0 के तहत 20.83 करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत कई स्थानों पर उच्च जलाशय, भूतल जलाशय, डब्ल्यूटीपी को अपग्रेड करने और पानी की पाइप लाइन बिछाने सहित कई कार्य करवाए जाएंगे। जलदाय विभाग की ओर से शहर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए के लिए अमृत-2 के तहत कराए जाने वाले कार्यो के लिए पिछले साल अक्टूबर में टेण्डर आमंत्रित किए गए थे। इन टेण्डर को गत दिनों खोला गया, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने इसमें भाग नहीं लिया। इसके कारण विभाग की ओर से पुन: टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इससे कार्य के शुरू होने में देरी होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में किए गए टेण्डर में ठेकेदार के भाग लेने की स्थिति में मार्च के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद थी।

यह कराए जाने हैं कार्य

104 किमी पानी सप्लाई की लाइन बिछाई जाएगी
016 किमी लोहे की डीआई पाइप लाइन बिछेगी
400 केएल का नई आबादी कोयड़ में एसआर निर्माण
100 केएल का अरिहंत नगर में एसआर निर्माण
100 केएल का सनवाड़ में जीएलआर निर्माण
1500 केएल का साधना शिखर पर जीएलआर निर्माण

नहीं लिया किसी ठेकेदार ने भाग, फिर करेंगे टेण्डर

शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अमृत 2.0 के तहत कराए जाने वाले कार्यो के लिए टेण्डर आमंत्रित किए थे, लेकिन किसी के भाग नहीं लेने के कारण पुन: टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे।
लोकेश सैनी, अधिशांषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

यह भी पढ़ें…

Published on:
31 Jan 2025 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर