रामपुर

रामपुर में बोले अखिलेश यादव- सपा सरकार बनने पर आजम खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म

Rampur News: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के चर्चित नेता आजम खान के परिवार से मिलने यूपी के रामपुर पहुंचे।

less than 1 minute read
Nov 11, 2024
Akhilesh Yadav said in Rampur

Rampur News Today: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को जेल में बंद पार्टी नेता आजम खान के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है। घर से निकलने के बाद अखिलेश यादव ने आजम पर मुकदमों को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उम्मीद जताई कि आजम खान को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा और पार्टी की सरकार बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज झूठे मामले खत्म कर दिए जाएंगे।

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सपा हमेशा से संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ती रहेगी। अखिलेश ने आजम खान और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आजम खान पर जो भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं, सपा सरकार आने पर उन मामलों को खत्म किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर