रामपुर

‘हथियार डाले, लेकिन चलाना नहीं भूले आजम खान’, सियायत में अभी चलता है सिक्का! भविष्य की रणनीति को लेकर क्या बोले?

Azam Khan Latest News: आजम खान ने बताया कि उनकी भविष्य की रणनीति क्या है? जानिए बिहार चुनाव 2027 को लेकर उन्होंने क्या बयान दिया?

2 min read
Nov 01, 2025
भविष्य की रणनीति को लेकर क्या बोले आजम खान? फोटो सोर्स-पत्रिका न्यूज

Azam Khan Latest News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का कहना है कि उनकी राजनीतिक पारी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी खुलकर बातचीत की।

ये भी पढ़ें

अगर सपा की सरकार आई, तो क्या वर्तमान CM योगी पर भी एक्शन होगा? आजम खान बोले- मेरा मजहब…

हथियार डाले, लेकिन चलाना नहीं भूले आजम खान

समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा, ''जेल से आने के बाद आवाज में थोड़ी खामोशी इसीलिए है, क्योंकि थोड़ी सेहत की वजह से आवाज में कमजोरी है। बाकी जब मैच शुरू होगा तो बैटिंग होगी।''

बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने पर क्या बोले आजम?

आजम खान ने कहा,'' यह एक तरह से राजनीतिक दलों की रस्म सी होती है, सीनियर लोगों को सम्मान दिया जाता है। जिन दिनों मैं जेल में था, उन चुनावों में भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेरा और अब्दुल्लाह का नाम रहा। जाहिर है, जेल से बाहर नहीं जा सकते थे। तबीयत और सुरक्षा कारणों से भी अब नहीं जा पा रहा हूं, क्योंकि मेरे पास फिलहाल किसी तरह की सुरक्षा नहीं है। जो 'Y श्रेणी' की सिक्योरिटी मिली थी, वह कुछ कमी और कारणों से मैंने खुद ही वापस कर दी।''

बिहार की जनता लेगी सही फैसला: आजम खान

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की हालत अच्छी नहीं है। वहां बदलाव होना चाहिए। बिहार की जनता समझदार है। वहां की जनता कुछ ना कुछ सही फैसला जरूर लेगी। बिहार जाने पर उन्होंने कहा, ''मेरा दिल चाहता है कि ना सिर्फ मैं वहां जाऊं, बल्कि अगर किसी तरह मेरा योगदान हो सके, तो उसमें हिस्सा लूं।''

क्या राजनीति से संन्यास ले लिया है,भविष्य की रणनीति क्या है?

इस सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा, '' अगर मैंने संन्यास ले लिया होता, तो आप लोग नहीं आते। आप तो सिर्फ यह देखने आते हैं कि बुझे हुए चिराग के पास जाने की क्या आवश्यकता है। चिराग में लौ कितनी है?'' उन्होंने कहा कि चिरागों का जलना अब उनके हाथ में नहीं है लेकिन वह रोशन होने के पक्ष में हैं।''

ये भी पढ़ें

4 दमदार बैठकों के बाद अब मायावती की OBC वर्ग को साधने की तैयारी! क्या है PDA की ‘काट’ के लिए बसपा का DMP फॉर्मूला?

Also Read
View All

अगली खबर