रामपुर

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान आज 23 महीने बाद होंगे जेल से रिहा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

UP Elections 2022 : सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) करीब 23 महीने बाद आज जेल से रिहा होने वाले हैं। बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी 43 मुकदमों में जमानत मिल गई है। आज शाम को उन्हें सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से रिहा कर दिया जाएगा। उनकी रिहाई की खबर से सपा कार्यकर्ता बेहद खुश हैं।

2 min read
Jan 15, 2022

UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद अब रामपुर में भी कड़ा सियासी मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) करीब 23 महीने बाद आज जेल से रिहा होने वाले हैं। बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी 43 मुकदमों में जमानत मिल गई है। आज शाम को उन्हें सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से रिहा कर दिया जाएगा। उनकी रिहाई की खबर से सपा कार्यकर्ता बेहद खुश हैं। अब्दुल्ला आजम खान जेल से बाहर आने के बाद चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है। सपा के सूत्रों से खबर आ रही है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब्दुल्ला आजम खान को टिकट दे सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अब्दुल्ला के जेल से बाहर आने के बाद सांसद आजम खान के गढ़ में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान रामपुर शहर विधानसभा सीट से 9 बार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा वर्तमान में शहर विधायक हैं। जिले में आजम खान का प्रभाव ही था कि उन्होंने 2017 के चुनाव में बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा से चुनाव जितवाया था। लेकिन, अब्दुल्ला आजम खान की उम्र को लेकर विवाद के बाद हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी रद्द करते हुए निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया था। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ मुकदमों का ऐसा दौर चला कि एक के बाद एक उनके खिलाफ विभिन्न थानों में 45 मुकदमे दर्ज हो गए। हालांकि दो मुकदमों में नामजदी झूठी पाए जाने पर 43 मुकदमे ही शेष रह गए। अब इन सभी मुकदमों में अब्दुल्ला आजम खान को जमानत मिल गई है। सभी मामलों में उनकी रिहाई के परवाने सीतापुर जेल भेजे जा चुके हैं। आज औपचारिक के बाद उन्हें शाम चार बजे जेल से रिहा किया जा सकता है।

पहले ही मिल गई थी जमानत, लेकिन इसलिए नहीं आए बाहर

गौरतलब हो कि 26 फरवरी 2020 को सपा सांसद आजम खान ने पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ अदालत में सरेंडर किया था, जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया था। शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा फिलहाल जमानत पर हैं। जबकि आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान करीब 23 महीने से सीतापुर की जेल में बंद हैं। बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान को उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों में पहले ही जमानत मिल गई थी, लेकिन आजम खान की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वह भी जेल में ही रहे।

आजम खान का गढ़ बचाने के जिम्मेदारी

अब जब यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो अब्दुुल्ला आजम खान ने बाहर आने वाले हैं। अब्दुल्ला आजम खान पिता आजम खान का गढ़ बचाने के साथ ही चुनाव में भी किस्मत आजमा सकते हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी उन्हें फिर से स्वार विधानसभा सीट पर टिकट दे सकती है।

Published on:
15 Jan 2022 10:47 am
Also Read
View All

अगली खबर