Rampur News: यूपी के रामपुर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में खौफ का माहौल है। जिले में एक घंटे के भीतर आवारा कुत्तों ने 6 मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर किया है।
Rampur News Today: रामपुर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में खौफ का माहौल है। एक घंटे के भीतर आवारा कुत्तों ने 6 मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर किया है। घायल मासूम अजरा, आयत, समरीन, राहुल और अन्य बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ बच्चों का इलाज कराने के बाद उनके परिजन उन्हें घर ले गए।
रामपुर शहर के पॉश इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से लोग, विशेष रूप से बुजुर्ग और बच्चे, असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन कुत्तों द्वारा मासूम बच्चों और बुजुर्गों पर किए जा रहे हमलों की वजह से पूरे शहर में दहशत का माहौल है।
इसके बावजूद, जिला प्रशासन और नगर पालिका इस समस्या का समाधान करने में असफल दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल कदम उठाकर इन आवारा कुत्तों को पकड़े और शहर को सुरक्षित बनाने के लिए उचित कार्रवाई करें।