Bijnor News: यूपी के बिजनौर में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि चार को गिरफ्तार किया गया।
Bijnor News Today In Hindi: बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गांव सबलपुर बीतरा के जंगलों में बाकरपुर नहर पुलिया के पास हुई।
चेकिंग के दौरान पुलिस को बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुशील सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की।
जैसे ही बदमाशों को पुलिस की आहट मिली, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शाकिब (निवासी गंज सपेरी बस्ती) और शिवकुमार (निवासी गांव बुडगरा, किरतपुर) गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके से पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुमेरा (निवासी फैजीपुर सलेमपुर, हीमपुर दीपा) और सूरज (निवासी बुडगरा, किरतपुर) शामिल हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।