Rampur News: रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की दिल्ली से घर लौटते समय लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर..
Kidnapping of minor girl Rampur: रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का दिल्ली से घर लौटते समय अपहरण हो गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लड़की अपने बड़े भाई और बहन के साथ दिल्ली में रह रही थी, जो वहां काम करते हैं। 25 मई 2025 को वह दिल्ली से अपने पैतृक गांव मिलक लौट रही थी, लेकिन रास्ते में कहीं लापता हो गई।
लड़की के घर न पहुंचने पर परिजनों और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया।
कुछ दिनों बाद परिवार को जानकारी मिली कि जयपुर, राजस्थान का रहने वाला अजय नामक युवक लड़की को पशुपुरा गांव के पास से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अजय के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।