Rampur News: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर तीन लाख रुपये ठग लिए। जब युवती ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी उसका पीछा करते हुए नानी के घर तक पहुंच गया और धमकियां देने लगा।
Rampur Crime News: एक युवती को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसाकर तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का पीछा करते हुए उसके नानी के घर तक पहुंच गया और धमकियां देने लगा, जिससे पीड़िता डिप्रेशन में चली गई। पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठोठर निवासी नदीम उल हक, जो पिछले 33 वर्षों से नैनीताल में रह रहे हैं, ने बताया कि उनकी बेटी सूफिया दिल्ली में जोमैटो कंपनी में काम करती है। अक्टूबर 2024 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर माज खां नामक युवक से हुई थी, जो तालाब मुल्ला ऐरम का निवासी है। माज ने सूफिया को प्रेम जाल में फंसाकर उससे पहली बार 4 हजार रुपये मुराद अली खां के खाते में डलवाए। इसके बाद धीरे-धीरे 40 हजार रुपये अम्मार खां के खाते में जमा कराए। इस तरह, उसने युवती से कुल तीन लाख रुपये ठग लिए।
जब सूफिया ने और पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी उसे लगातार परेशान करने लगा। युवती डर के कारण अपने नानी के घर रहने चली गई, लेकिन आरोपी ने उसका पता निकालकर वहां भी पहुंच गया।
युवती के पिता के अनुसार, आरोपी ने नानी के घर जाकर दरवाजा तोड़ने की धमकी दी और कहा कि सूफिया को उसके हवाले कर दिया जाए। इसके बाद से युवती मानसिक तनाव में आ गई और डिप्रेशन का शिकार हो गई।
माज खां ने सूफिया के नए-नए नंबरों से कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। उसने सूफिया की मामी को भी धमकी भरे फोन किए, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया।
पीड़िता के पिता ने इस घटना की जानकारी शहर कोतवाली में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी माज खां, मुराद अली खां और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।