Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना 20 फरवरी की है। नाबालिग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां के मैरिज हॉल गई थी।
Rampur News Today: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रामपुर के थाना शाहबाद इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की घटना सामने आई है। यह मामला 20 फरवरी का है। जानकारी के अनुसार, उस समय नाबालिग शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां और भांजी के साथ शाहबाद के मैरिज हॉल गई थी।
परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात अचानक नाबालिग लड़की गायब हो गई। परिवार के लोगों ने नाबालिग की आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने गांव के ही एक युवक गौतम उर्फ गौरव पर नाबालिग के अपहरण करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पिछले 13 दिनों से पुलिस नाबालिग लड़की और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस टीमें को लगाया गया है। पुलिस हर पहलु पर काम कर रही है।