Rampur Crime: रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते पांच बदमाशों ने एक महिला और उसके बेटे पर हमला किया। आरोपियों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा और मां को बचाने पर उसके कपड़े फाड़ दिए।
Miscreants committed atrocity in Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके बेटे पर रंजिश के चलते बदमाशों ने हमला किया। आरोपियों ने न केवल युवक की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि महिला के कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न भी कर दिया। इस घटना के बाद महिला ने पुलिस की निष्क्रियता को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कहना है कि 18 फरवरी को उसका बेटा मार्केट से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही कुछ लोग, जिनमें आबिद, आरिफ, शुऐब, कासिम, आकिब और आजम शामिल थे, ने रंजिश के चलते उसे रोककर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी आजम ने युवक के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
पीड़ित युवक भागकर घर की ओर आया, लेकिन आरोपी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गए। बेटे को बचाने के प्रयास में महिला के साथ बदमाशों ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। उसे अर्धनग्न कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने पहले मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
महिला ने थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। परेशान होकर महिला ने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बरेली से शिकायत की। एडीजी के आदेश पर मिलक पुलिस ने अब पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
मिलक थाना पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के इस कदम से पीड़ित परिवार को राहत मिली है।