
संभल में खेत में भैंस घुसने पर चले लाठी-डंडे..
Lathi-charge was done when buffalo entered field In Sambhal: संभल के थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के एक गांव में मक्के के खेत में भैंस घुसने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, सिरसी निवासी नेमवती की भैंस पिंटू के खेत में चली गई थी। इस पर नेमवती ने पिंटू से बात की, लेकिन पिंटू गाली-गलौज पर उतर आया। बात बढ़ने पर पिंटू ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया।
इसके बाद पिंटू, बृजपाल, दिनेश, रामौतार, रिंकू और रामवती ने नेमवती और सोनम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
27 Apr 2025 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
