रामपुर

यूपी के इस शहर में बदला गया जुमे की नमाज का समय, होली के दिन 2:30 बजे के बाद होगी नमाज – Rampur News

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर की जामा मस्जिद में होली के दिन नमाज के समय में बदलाव किया गया है। जामा मस्जिद के शाही इमाम खुशनूद मियां ने एक संदेश जारी करते हुए बताया है कि होली के दिन जुमे की 2:30 बजे के बाद होगी।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025
यूपी के इस शहर में बदला गया जुमे की नमाज का समय

Rampur News Today: रामपुर में जामा मस्जिद में अब दोपहर 2 बजे अजान होगी। नमाज 2:30 बजे अदा की जाएगी। सामान्य दिनों में यह नमाज 1:30 बजे होती है। शाही इमाम ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि दोपहर 2 बजे तक होली का रंग खेला जाएगा। इसलिए समय में यह बदलाव आवश्यक है।

Also Read
View All

अगली खबर