UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में अगर कोई स्टूडेंट यूपी बोर्ड में टॉप करता है तो उसे एक दिन के लिए विधायक बनाया जाएगा। यह ऐलान भाजपा विधायक ने किया है।
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट आने से पहले रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यह दावा किया है, “रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जिस स्टूडेंट के नंबर ज्यादा होंगे, उन्हें वह एक दिन के लिए विधायक बना देंगे।”
रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “यूपी बोर्ड वर्ष 2024 का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी जो विद्यार्थी रामपुर में अधिकतम अंक प्राप्त करेगा, उसे एक दिन का विधायक बनाया जाएगा। रामपुर समेत प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in जारी किया जाएगा। इन दोनों वेबसाइटों पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। यहां देखें तरीका : UP Board Result on Digilocker