रामपुर

पत्नी ने दिया धोखा, भतीजे से चल रहा था दो साल से अफेयर, पकड़े जाने पर चाचा ने कहा तू ही संभाल अब इसे!

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में चाचा-भतीजे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के भतीजे से दो साल से चल रहे प्रेम संबंध का खुलासा होने पर चाचा ने पत्नी को ही भतीजे को सौंप दिया।

3 min read
Jul 24, 2025
भतीजे से चल रहा था दो साल से अफेयर | Image Source - Social Media

UP News Today In Hindi: यूपी के रामपुर के छत्तरपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही भतीजे को अपनी पत्नी सौंप दी। वजह? पत्नी का दो साल से उसी भतीजे के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। मामला तब तूल पकड़ गया जब पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। हंगामे के बाद पंचायत बैठी, और फिर जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें

Sambhal Violence: संभल हिंसा में मस्जिद के सदर जफर अली को जमानत, FIR में नहीं था नाम, जांच के बाद हुई थी गिरफ्तारी

दूसरी पत्नी से था आठ महीने का बच्चा, लेकिन दिल भतीजे पर आया

गांव के निवासी उस्मान अली (42) का जीवन इन दिनों उलट-पुलट हो गया है। उन्होंने तीन साल पहले बिहार की एक युवती "छोटी" (30) से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी की मौत चार साल पहले एक हादसे में हो गई थी, जिससे छह बच्चे हैं। दूसरी पत्नी से एक आठ महीने की बेटी भी है।

उस्मान अली के ही भतीजे अजबे अली (40) से उनकी पत्नी का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अजबे पहले से शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी आसमा ने भी पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

नशीली गोली देकर प्रेमी के पास पहुंच गई पत्नी

मंगलवार रात छोटी ने अपने पति उस्मान अली को खाने में नशीली गोली दी, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद वह चुपके से भतीजे अजबे अली से मिलने चली गई। रात लगभग 4 बजे जब उस्मान को होश आया तो उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद घर में जमकर हंगामा हुआ।

चाचा ने पत्नी को कहा- “तू ही संभाल अब इसे”

बुधवार को इस मामले पर गांव में रिश्तेदारों और पंचों की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में लोगों ने उस्मान को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उस्मान ने कहा – “बहुत हो गया, अब इसे मेरी नजरों से दूर ले जाओ। तू ही संभाल इसे।” इसके बाद भतीजा अजबे अली अपनी चाची यानी उस्मान की पत्नी को लेकर चला गया।

पत्नी मेरी कमाई भतीजे को दे देती थी - उस्मान का आरोप

उस्मान अली ने बताया कि वह काफी समय से परेशान थे। उन्होंने कहा- “मैं दिन-रात मेहनत करता था, लेकिन मेरी पत्नी मेरी कमाई अपने प्रेमी भतीजे अजबे को दे देती थी। मैंने बिहार से 50 हजार रुपए खर्च कर इस लड़की से शादी की थी। अब तो मेरे पास कुछ नहीं बचा। वह अक्सर झगड़ा करती थी, और अब तो मुझे नींद की गोली देकर भाग गई।"

उस्मान ने यह भी मांग की कि “अब मुझे पत्नी नहीं चाहिए। लेकिन मेरा सामान वापस चाहिए। जिसमें करीब 30 हजार रुपए कैश, कुंडल, बाली, ताबीज और पैरों की चेन है।”

भतीजे की पत्नी बोली- "बच्चों की भी परवाह नहीं, बस उस औरत के पीछे पागल हैं"
भतीजे अजबे अली की पत्नी आसमा ने रोते हुए बताया कि - “मैंने अपने पति को कई बार समझाया। बच्चों की कसम दी। कहा कि मेरी बेटी जवान हो रही है, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। आज भी मुझे पीटकर गए हैं। उस औरत को लेकर चले गए। एक साल से मुझे सब पता था, लेकिन बच्चों की खातिर चुप थी। मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहूंगी।”

आसमा ने यह भी कहा कि - “मायके से पैसे मंगाकर घर चला रही हूं। पति ना खर्चा देते हैं, ना सुध लेते हैं। उल्टे धमकाते हैं और बच्चों को भी मारते हैं।”

पुलिस ने कहा शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने कहा कि यह मामला फिलहाल आपसी सहमति का लग रहा है। महिला अपने भतीजे के साथ चली गई है। यदि कोई पक्ष शिकायत करता है तो मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समाज में चर्चा का विषय बना मामला

रामपुर के छत्तरपुर गांव का यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक तरफ लोग पति की विवशता और दर्द पर सहानुभूति जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार और समाज में रिश्तों की मर्यादा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

यह घटना बताती है कि जब विश्वास टूटता है, तो सिर्फ एक रिश्ता नहीं, पूरा परिवार बिखर जाता है।

Also Read
View All

अगली खबर