burning hindu rashtra banner viral video: एमपी के सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान आग उगलते युवकों का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें 'हिंदू राष्ट्र' लिखा बैनर जलता दिखा। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। (Moharram procession)
mp news: रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में रविवार रात मोहर्रम के जुलूस (Moharram procession) के दौरान हुई एक घटना ने सोमवार सुबह पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। मस्जिद चौराहे पर जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने मुंह से आग निकालने की खतरनाक कलाबाजी की और उसी दौरान 'हिंदू राष्ट्र' लिखा हुआ एक बैनर जल गया। इसका वीडियो रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव गहरा गया। घटना का वीडियो अंतिम में देखें…
घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है, जब मस्जिद चौराहे पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान वर्ग विशेष के कुछ युवक अखाड़ा खेलते हुए मुंह में केरोसीन भरकर आग उगलते नजर आए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक 'हिंदू राष्ट्र' लिखे बैनर की ओर आग का गुबार छोड़ता है, जिससे वह झंडा जलता हुआ दिख रहा है। (burning hindu rashtra banner viral video)
वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार सुबह हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। सैलाना के बाजार बंद करवा दिए गए और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। चौराहों पर बैठकर सुंदरकांड पाठ किया गया और आरोपित युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। हिंदूवादी संगठनों ने बस स्टैंड सैलाना पर धरना प्रदर्शन शुरू किया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एसडीओपी नीलम बघेल और थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
प्रशासन ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे कस्बे में सतर्कता बरती जा रही है। खबर लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।