रतलाम

घने बालों में गुम गया चेहरा, एमपी के ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज, जानें क्या है ‘वेयरवोल्फ सिंड्रोम’

Guinness World Record : घने बालों में गुम गया चेहरा, अब उसी चेहरे ने रचा इतिहास, बना गिनीज बुक रेकॉर्ड। 'वेयरवोल्फ सिंड्रोम' बीमारी से ग्रस्त हैं ललित पाटीदार। एक वर्ग सेमी में 202 बाल।

2 min read

Guinness World Record : मध्य प्रदेश के रतलाम में रहने वाले ललित पाटीदार ने दुनियाभर में सबसे घने बाल वाले चेहरे का गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है। ललित वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित है। वेयरवोल्फ सिंड्रोम जिसे हाइपरट्रिकोसिस भी कहा जाता है, एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है, जिसमें शरीर पर ज्यादा बाल उगने लगते हैं। 18 साल के ललित के चेहरे पर एक वर्ग सेंटीमीटर में 201.72 बाल है और उसे पुरुष श्रेणी में ये खिताब मिला है।

ललित के चेहरे के 90 फीसदी हिस्से पर बचपन से ही बाल हैं। वर्ल्ड रेकॉर्ड के अनुसार, अब तक इस बीमारी के करीब 50 मामले ही दुनियाभर में दर्ज हुए हैं। ललित भी उन्हीं पचास लोगों में से एक हैं। चेहरे पर मौजूद बालों को गिनने के लिए छोटे-छोटे हिस्सों को शेव करके उन बालों का घनत्व मापा गया।

परेशानियों भरी गुजरी शुरुआत

बता दें कि, शुरुआत में अकसर लोग ललित को देखकर डर जाते थे। बच्चे को उनकी तरफ देखते तक नहीं थे। बचपन में ललित को काफी चिढ़ाया जाता था। यहीनहीं लोग उन्हें 'बाल हनुमान' कहने लगे थे। कई जगहों पर तो उनकी पूजा होने लगी थी। इतनी परेशानियों के बावजूद भी ललित ने हार नहीं मानी।

सोशल मीडिया ने दिलाई शोहरत

सोशल मीडिया के जरिए ललित ने खुद को आगे बढ़ाया। फिर धीरे-धीरे सबकुछ बदलता चला गया। जो लोग उनका मजाक उड़ाते थे, वो अब उनके दोस्त बनने लगे। ललित का नाम अब सम्मान के साथ लिया जाने लगा है। ललित से जो लोग नफरत करते थे, अब वहीं उससे हमदर्द बन गए हैं। फिर ललित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

क्या है वेयरवोल्फ सिंड्रोम

रतलाम के नंदलेटा गांव के रहने वाले ललित पाटीदार वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़ित हैं। उनके चेहरे पर 201.72 सेमी बाल है। शरीर पर बाल होना तो आम बात है, मगर ललित के चेहरे से लेकर शरीर में लंबे-लंबे घने बाल हैं। वेयरवोल्फ सिंड्रोम ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से शरीर के हर अंग पर सिर के घने बालों के समान ही बाल होते हैं।

Published on:
09 Mar 2025 09:39 am
Also Read
View All

अगली खबर