रतलाम

Madhya Pradesh News : हो गया मध्यप्रदेश से कोहीनूर जितना प्रसिद्ध हीरा चोरी, किसी को कानोकान नहीं लगी खबर

अंग्रेज कोहीनूर हीरा ले गए, लेकिन इतना ही प्रसिद्ध एक हीरा मध्यप्रदेश के रतलाम से चोरी हो गया। इस चोरी की किसी को कानोकान खबर तक नहीं लग पाई। इस चोरी का राज एक अदने से कर्मचारी ने खोल दिया

2 min read
Aug 18, 2024

रतलाम। अंग्रेज कोहीनूर हीरा ले गए, लेकिन इतना ही प्रसिद्ध एक हीरा मध्यप्रदेश के रतलाम से चोरी हो गया। इस चोरी की किसी को कानोकान खबर तक नहीं लग पाई। इस चोरी का राज एक अदने से कर्मचारी ने खोल दिया। चोर ताकतवर है, इसलिए कर्मचारी इस राज को खोलने सामने नहीं आया, ब​ल्कि उसने पुलिस को अपनी ​शिकायत सोशल मीडिया से भेज दी। फिलहाल पुलिस इस मामले को हल्के में लेती नजर आ रही है। हीरा जहां से चोरी हुआ है, वो स्थान विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी है।

रतलाम जिले के जावरा में हुसैन टेकरी शरीफ प्रबंधक कमेटी में काम करने वाले कर्मचारी इम्तियाज ने छोटे रोजे में से हीरा चोरी होने का आरोप लगाया है। इसके लिए पूर्व में हीरा लगे हुए फोटो भी जारी किया है, जबकि पूरे मामले में कुछ वर्ष पूर्व प्रबंध संभालने वाली समिति का कहना है कि जब उन्होंने कामकाज संभाला तब कोई हीरा था ही नहीं। पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि एसपी को शिकायत व्यक्तिगत करने के बजाए सोशल मीडिया के माध्यम से की है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर बताया कि हुसैन टेकरी परिसर में हजरत अब्बास के छोटे रोज के अंदर हीरा लगा हुआ था जो अब नहीं है। इसकी चोरी होने की आशंका है। लिखित शिकायत में बताया की रोजे में कई वर्षों से एक हीरा लगा हुआ था जो कि वर्ष 1998 के रिकार्ड में सत्यापन में भी किया गया है। प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने भी सत्यापन के रूप में हस्ताक्षर किये है। एक साल पहले रोजे (मजार) का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है तथा 6 अक्टूबर 2023 को जब समिति ने रोजे को अन्दर से बाहर की ओर ला रहे थे, तब हीरा नहीं मिला।

यह लोग थे तब

एसपी को जो शिकायत की है, उसमें इस बात का उललेख है कि जब रोजा अंदर से बाहर किया गया था उस समय समिति के चन्द लोग जिनमें कोषाध्यक्ष रफीक, वक्फ कर्मचारी वसीम बुखारी, लाईनमेनशेरअली. रोजा अटेण्डर मुकीम खां, चौकीदार लेहीद खां, आजाद खां व अन्य चौकीदार उपस्थित थे। ऐसे में यहां हीरा चोरी होना बड़ा सवाल है।

फर्जी है शिकायत

हुसैन टेकरी प्रबंधक कमेटी के बालेखान के अनुसार हमने 26 फरवरी 2022 को चार्ज लिया था। 3 मार्च 2022 को कमेटी बनाकर हुसैन टेकरी परिसर में लगे सभी रोजों के अंदर लगे एक-एक सामान की लिस्ट बनावाई। इसको वक्फबोर्ड को भी भेजी था। उस समय रोज के अंदर इस तरह के हीरे लगे होने की जानकारी नहीं पाई गई।

मामले की जांच कर रहे

हीरा चोरी होने की शिकायत भी सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों को जांच करने को कहा है।

- राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी, रतलाम

Published on:
18 Aug 2024 12:14 am
Also Read
View All

अगली खबर