रतलाम

रिटायर्ड महिला टीचर ने जलाया कुरान शरीफ, सैकड़ों मुस्लिमों ने घेरा थाना

Quran Sharif Burning Case: एमपी के रतलाम के जावरा का मामला, सीरत कमेटी सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या समाज जनों ने घेरा थाना, शिकायत के बाद एक्शन...

less than 1 minute read
Dec 19, 2025
Quran Sharif Burning in Ratlam: पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देते मुस्लिम समुदाय के लोग। (photo: patrika)

Quran Sharif Burning: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा आनुभग के हुसैन टेकरी क्षेत्र में कुरान शरीफ जलाने का मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड महिला शिक्षिका ने कुरान शरीफ जलाया था। जिसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो बवाल मच गया। सैकड़ों समाज जन स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर लिया।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी…कल से दौड़ेगी भोपाल मेट्रो, फ्री में नहीं कर सकेंगे सफर, जानें कंम्प्लीट शेड्यूल और किराया

बवाल होता देख दर्ज की गई FIR

कुरान शरीफ जलाने का ये मामला इलाके के रोजाना रोड स्थित इमामबाड़े के पीछे का है। बता दें कि इस संदर्भ में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को कुछ लोगों ने आवेदन दिया था। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसके बाद सीरत कमेटी के सदस्यों और सैकड़ों समाज जनों ने थाने का घेराव किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ एक्शन लेते हुए FIR दर्ज की।

देर रात घेरा थाना

थाना घेरने की ये घटना देर रात 9.30 बजे की है। सीरत कमेटी पदाधिकारी सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और आक्रोश जताया। इसके बाद पुलिस ने जेल रोड निवासी शाहीन हुसैन की रिपोर्ट पर हुसैन टेकरी क्षेत्र में रोजाना रोड निवासी रिटायर्ड महिला टीचर अतिया खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया। मामले की जांच शुरू की है।

केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि फरियादी के मुताबिक हुसैन टेकरी क्षेत्र में अजाखाना जेहरा के पीछे गुरुवार सुबह 11.30 बजे अतिया कुछ धार्मिक किताबें जला रही थी। इन धार्मिक किताबों में कुरान शरीफ भी था, वह भी जल रहा था। किसी अनवर अली ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन महिला जला हुआ कुरान शरीफ लेकर भाग गई। अब केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच में लिया गया है।

ये भी पढ़ें

फिर पकड़ा नकली सिरप का जखीरा, घर में चल रही थी जहर की फैक्ट्री

Updated on:
19 Dec 2025 03:39 pm
Published on:
19 Dec 2025 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर