रतलाम

UPSC: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे पिता, न प्राइवेट स्कूल- न कोचिंग फिर भी जावेद ने कर दिखाया कमाल

Javed Mev- एमपी के रतलाम के जावेद मेव का सपना आखिरकार साकार हो गया। मंगलवार को जारी हुए UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के फाइनल रिजल्ट में एमपी के जिन 38 उम्मीदवारों का चयन हुआ, उनमें वे भी शामिल हैं।

2 min read
Apr 22, 2025
Ratlam's Javed Mev gets 815th rank in UPSC

Javed Mev - एमपी के रतलाम के जावेद मेव का सपना आखिरकार साकार हो गया। मंगलवार को जारी हुए UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के फाइनल रिजल्ट में एमपी के जिन 38 उम्मीदवारों का चयन हुआ, उनमें वे भी शामिल हैं। जावेद मेव को 815वीं रैंक प्राप्त हुई है। खास बात यह है कि उन्हें सातवीं बार में यह सफलता मिली। जावेद पहले CAPF में चयनित हो चुके हैं। सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार के जावेद मेव के पिता पहले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे। 9 वीं से वे सरकारी स्कूल में आ गए, कोचिंग भी नहीं जा सके लेकिन कमाल कर दिखाया।

जावेद मेव का 2023 की यूपीएससी सीएपीएफ (CAPF) परीक्षा में असिस्टेंट कमांडेंट में चयन हो गया था। वे 8 क्लास तक रतलाम के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़े लेकिन इसके बाद की पढ़ाई सरकारी स्कूल में की। जावेद ने बाद में एनआईटी जयपुर से बीटेक किया।

पिता मोहम्मद सलीम पहले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे

29 साल के जावेद मेव बेहद सामान्य परिवार के हैं। उनके पिता मोहम्मद सलीम पहले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे। बाद में एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर बन गए। मां शबाना मेव घरेलू महिला हैं। जावेद का एक छोटा भाई अजहर है जोकि अभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगा है।

3 मई को असिस्टेंट कमाडेंट की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाना है

यूपीएससी में चुने जाने के बाद जावेद ने बताया कि 3 मई को असिस्टेंट कमाडेंट की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाना है। आज रिजल्ट आया है। अब देखते हैं कि आगे क्या करना है। उन्होंने बताया कि कई घंटों तक तो पढ़ाई नहीं की लेकिन जब बैठता तो सब कुछ भूलकर मन लगाकर पढ़ता था। शुरू में कोचिंग लगाई लेकिन बाद में दिल्ली में रहकर सेल्फ स्टडी ही की।

परिजन बताते हैं कि जावेद पढ़ाई में बचपन से ही होशियार हैं। 12वीं में वे प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौंवे स्थान पर रहे थे। जयपुर में मेकेनिकल ब्रांच में बी-टेक किया और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए। पिछले साल यूपीएससी की सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की असिस्टेंट कमाडेंट की भर्ती परीक्षा में 65वीं रेंक हासिल की थी। उन्हें असिस्टेंट कमांडेंट पद मिला था, जिसकी ट्रेनिंग 3 मई 2025 से शुरू होने वाली है।

Also Read
View All

अगली खबर