Shardiya Navratri Vastu Tips: नवरात्रि का पर्व शक्ति उपासना का सबसे बड़ा अवसर माना जाता है।भक्तगण अपनी श्रद्धा अनुसार मां दुर्गा का अर्चन-पूजन करते हैं और अखंड ज्योति भी जलाते हैं।आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार अखंड ज्योति को किस दिशा में रखना चाहिए ताकि मां की विशेष कृपा प्राप्त हो।
Shardiya Navratri Vastu Tips: हिंदी घरों में नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाना एक बहुत ही शुभ और पावन परंपरा मानी जाती है।नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रही है और 1 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में भक्तगण अपनी श्रद्धा अनुसार मां दुर्गा का अर्चन-पूजन करते हैं और अखंड ज्योति भी जलाते हैं। यह न केवल मां दुर्गा की कृपा पाने का श्रेष्ठ माध्यम है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि लाने का प्रभावशाली उपाय भी है।आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार अखंड ज्योति को किस दिशा में रखना चाहिए ताकि मां की विशेष कृपा प्राप्त हो।
नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित करने की परंपरा है। मान्यता है कि यह नौ दिनों तक लगातार जलता दीपक मां दुर्गा की कृपा का आह्वान करता है। इससे घर में सुख-शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास होता है। शास्त्रों के अनुसार दीपक की लौ न केवल वातावरण को पवित्र करती है, बल्कि मंत्र-जप और स्तोत्रों की ऊर्जा को भी स्थिर रखती है।