रीवा

IPL नीलामी: राजस्थान रॉयल्स में जलवा बिखेरेगा MP का ‘बेटा’, 75 लाख में खरीदा

IPL:लगातार आईपीएल जैसी बड़ी लीग में अवसर मिलना उनकी मेहनत और शानदार प्रदर्शन का परिणाम माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Dec 19, 2025
IPL: Kuldeep Sen (Photo Source - Patrika)

IPL: मध्यप्रदेश में रीवा जिले जिले के उभरते तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन को आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपये में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले भी कुलदीप राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं और फ्रेंचाइज़ी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। इस खबर के मिलते ही रीवा स्थित उनके घर में खुशी का माहौल बन गया। परिवारजनों ने मिठाइयां बांटकर और एक-दूसरे को बधाइयां देकर जश्न मनाया।

उल्लेखनीय है कि पिछले आईपीएल सीज़न में कुलदीप सेन पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे। लगातार आईपीएल जैसी बड़ी लीग में अवसर मिलना उनकी मेहनत और शानदार प्रदर्शन का परिणाम माना जा रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना न केवल कुलदीप बल्कि पूरे रीवा जिले के लिए गर्व की बात है। स्थानीय खेल प्रेमियों और युवाओं ने इसे आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।

ये भी पढ़ें

टीचर्स की रुकेगी वेतनवृद्धि ! अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी

ढोल-नगाड़ों पर थिरके परिजन

कुलदीप सेन के सलेक्शन की खबर आते ही घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों ने जमकर डांस किया। 'दबदबा' वाले नारे के साथ रीवा में दिवाली जैसा माहौल बन गया। यह पल जिले के इतिहास में दर्ज हो गया है।

मऊगंज के माधव तिवारी दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे

मऊगंज के रहने वाले 21 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी माधव तिवारी आगामी आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इस उपलब्धि से मऊगंज सहित पूरे रीवा अंचल में हर्ष का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों ने इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए माधव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें

पायलट प्रोजेक्ट: रेलवे के ‘आरक्षण चार्ट’ की टाइमिंग में बड़ा बदलाव

Updated on:
19 Dec 2025 01:09 pm
Published on:
19 Dec 2025 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर