रीवा

रीवा में ‘नीले ड्रम’ का खौफ! रोज रात को ‘ड्रम’ की तरफ इशारा करती है पत्नी

Fear of blue drum: रीवा के हीरालाल ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित घटना की तरह उसे 'ड्रम' की धमकी देती है।

less than 1 minute read
Apr 16, 2025
रीवा एसपी के पास जनसुनवाई में एक पति ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी रोज रात को नीले ड्रम की तरफ इशारा करती है।

Fear of blue drum: रीवा जिले के बसेड़ा गांव निवासी हीरालाल साकेत ने अपनी पत्नी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित घटना की तरह उसे 'ड्रम' की धमकी देती है।

पीड़ित के अनुसार, उसकी शादी 2015 में हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। पत्नी कई वर्षों से ससुराल पक्ष से झगड़ा करती आ रही है। वह देर रात मोबाइल पर किसी से बात करती है और पूछने पर उल्टा विवाद करती है। जब वह किसी बात का विरोध करता है तो पत्नी उसे ड्रम की ओर इशारा कर धमकी देती है कि वही हाल कर दूंगी। वह बिना बताए मायके चली जाती है और अपनी मर्जी से लौट आती है।

पत्नी की इन हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है। हीरालाल ने पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

बीमार बच्चे को लेकर पहुंचे पति-पत्नी

इधर, चाकघाट निवासी अशोक कुमार सोनी अपनी पत्नी और बीमार बच्चे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी मेडिकल दुकान को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आरोपियों ने दुकान में घुसकर सारा सामान बाहर फेंक दिया उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

Updated on:
16 Apr 2025 11:32 am
Published on:
16 Apr 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर