mp news: नाबालिग बहनों से मोनालीसा नशीली सिरप की सप्लाई कराती थी..।
mp news: नाबालिग बहनों से मोनालीसा नशीली सिरप की सप्लाई करवाती थी। पुलिस ने मोनालीसा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीली सिरप बरामद की है। मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है जहां मनगवां पुलिस को एक युवती के नशीली सिरप बेचने की सूचना मिली थी जिसके वीडियो भी सोशल नेटवर्किंग साइट में वायरल हुए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मोनालीसा को गिरफ्तार कर उसके साथ पास से नशीली सिरप बरामद की है।
मनगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वार्ड क्र. 15 में रहने वाले उमेश साकेत के घर में दबिश देते हुए वहां रहने वाली मोनालीसा नाम की युवती को पकड़ा है। मोनालीसा अपनी दो नाबालिग बहनों से नशीली सिरप की सप्लाई कराती थी। तलाशी के दौरान उसके पास से बैग में 82 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई हैं। पुलिस ने मोनालीसा के साथ उसकी दो नाबालिग बहनों को भी हिरासत में लिया है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवती मनगवां क्षेत्र में मोनालीसा के नाम से प्रसिद्ध है। पूर्व में उसे पुलिस ने मां के साथ गांजा बिक्री करते गिरफ्तार किया था और जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से नशीली सिरप कारोबार शुरू किया था। वह पूरा कारोबार मोबाइल पर करती थी। आर्डर मिलने पर वह अपनी नाबालिग बहनों से नशीली सिरप की संबंधित जगह में डिलेवरी करवाती थी। मोनालीसा इतनी शातिर है कि वो हर 15 दिन में अपना ठिकाना बदल देती थी।