5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस थाने से 800 मीटर दूर चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 लड़कियां 2 लड़के पकड़ाए

mp news: आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा जब स्पा सेंटर में देह व्यापार की पुष्टि हुई तो पुलिस ने मारा छापा...।

2 min read
Google source verification
guna

mp news: मध्यप्रदेश के गुना में कोतवाली थाने से महज 800 मीटर की दूरी पर संचालित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए पुलिस ने दो लड़कियों के साथ दो लड़कों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सेंटर करीब एक साल से संचालित था। पुलिस ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा था और जैसे ही देह व्यापार की पुष्टि हुई तो पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा।

7 दिन तक पुलिस ने की चौकसी

कोतवाली टीआई बृजमोहन सिंह भदौरिया को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने पुख्ता सबूत जुटाने के लिए सात दिन तक सिविल ड्रेस में अलग-अलग समय में पुलिस तैनात की और इस सेंटर की चौकसी कराई। जब यह बात स्पष्ट हो गई कि यहां संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं, तब जाकर एसपी, एएसपी, सीएसपी को पूरे मामले की जानकारी दी और फिर छापा मारा।


यह भी पढ़ें- डांस क्लास में शुरू हुई लव स्टोरी, शादी करते ही मचा बवाल..


आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा, 3 हजार रुपए मांगे

कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक को अनुराधा गली स्थित स्पा सेंटर पर ग्राहक बनाकर भेजा। आरक्षक ने इस सेंटर को चलाने वाली युवती से बात की तो उसने 3 हजार रुपए मांगे। इसके बाद यह राशि युवती को दी गई। इसी बीच इस सेंटर को पहले से घेराबंदी कर बैठी पुलिस ने छापा मार दिया। स्पा सेंटर से दो लड़कियों के साथ दो लड़कों को पकड़ा गया है और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। एक युवती भोपाल की रहने वाली है जो पूर्व में भोपाल में भी सेंटर चला चुकी है।

यह भी पढ़ें- कथावाचक ने कथा में कहा- एक दिन सबको जाना है वही दिन हो गया आखिरी…