रीवा

झुग्गियों से पक्के मकान में शिफ्ट होंगे लोग, निगम आयुक्त ने दिए निर्देश

MP News: तालाब के चारों ओर झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों से कहा कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान आवंटित हैं वह अपने मकानों में जाएं। साथ ही जिन परिवारों को मकान नहीं मिले हैं उन्हें जल्द ही योजना के तहत मकान देने की व्यवस्था की जाएगी।

2 min read
May 29, 2025
Pradhan Mantri Awas Yojana (फोटो सोर्स: @Pmayurbanrewa)

MP News: रीवा नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने रानीतालाब के समीप स्थित बस्ती का निरीक्षण किया। वहां की वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने बस्तीवासियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बीएलसी एवं EWS के तहत मिलेगा आवास

तालाब के चारों ओर झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों से कहा कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोग जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना(Pradhan Mantri Awas Yojana) के मकान आवंटित हैं वह अपने मकानों में जाएं। साथ ही जिन परिवारों को मकान नहीं मिले हैं उन्हें जल्द ही योजना के तहत मकान देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पात्र परिवारों को अब तक आवास नहीं मिल पाया है, उन्हें बीएलसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में शामिल कर आवास प्रदान किए जाएंगे। आयुक्त ने बस्ती का सुनियोजित पुनर्वास सुनिश्चित करने की बात कही, जिससे लोगों को सुरक्षित और गरिमामय जीवन मिल सके।

भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील

इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि नगर निगम उनकी झुग्गियों को अतिक्रमण मानकर हटाने की कार्रवाई करेगा। इस पर निगम आयुक्त ने भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील करते हुए कहा कि केवल जर्जर और असुरक्षित झुग्गियों को हटाया जाएगा। इस दौरान आयुक्त ने कच्ची नाली और मुख्य नाले के शीघ्र निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने तथा पेयजल व्यवस्था सुधारने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही बस्ती के पारंपरिक शिल्प जैसे बांस से बनी टोकरी, सूप आदि को बढ़ावा देने, स्व-सहायता समूहों से जोडऩे व बांस की खेती शुरू कर आय बढ़ाने की योजना का भी सुझाव दिया।

Published on:
29 May 2025 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर