रीवा

यूपी के बाद एमपी में ‘ड्रोन का खौफ’, रात के अंधेरे में गांव के गांव नाप रहे

MP News: मध्य प्रदेश की रीवा जिले की त्योंथर तहसील का मामला, यहां के दर्जन भर से अधिक गांवों में कई दिनों से आसमान में उड़ते नजर आ रहे ड्रोन, स्थानीय लोग दहशत में

2 min read
Oct 06, 2025
MP News patrika: इमसेट रात के अंधेरे उड़ते नजर आ रहे ड्रोन सफेद घेरे में। (फोटो: पत्रिका)

MP News: यूपी के बाद अब एमपी सीमा में भी ड्रोन से दहशत (Drone Fear) पसरी है। सीमा से लगे दर्जन भर से अधिक गांवों के आसमान में जब भी ड्रोन उड़ता नजर आता है, लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। इन गांवों के लोग इतने दहशत में हैं कि रातों की नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। वहीं लोगों ने ड्रोन उड़ने के बाद गांव में चोरियों का संदेह भी जताया है।

ये भी पढ़ें

Women world cup 2025: NZ-South Africa के बीच कड़ा मुकाबला आज

यूपी सीमा से सटी है त्योंथर तहसील

यूपी सीमा से लगी एमपी के रीवा की त्योंथर तहसील के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन को लेकर स्थानीय लोग दहशत में है। रात होते ही गहराते अंधेरे में हरी लाल कभी सफेद रोशनी से जगमगाते करीब 4-5 ड्रोन आसमान में उड़ते नजर आते हैं। डरे-सहमें हजारों ग्रामीण काफी देर तक आसमान में नजर आने वाले इन ड्रोनों को टकटकी लगाए देखते रहते हैं। कुछ देर बाद ही ये ड्रोन (Drone Fear) अचानक गायब हो जाते हैं। इन ड्रोन को लेकर स्थानीय लोग दहशतजदा (MP Villagers in Fear) हैं।

बता दें कि यूपी में पिछले कई दिनों से ड्रोन का आतंक है। वहां भी रात के समय ड्रोन उड़ते नजर आते हैं। वहीं ग्रामीणों को संदेह है कि ड्रोन उड़ने के बाद चोरियां हो रही हैं। अब वही डर और संदेह यूपी के बाद एमपी के ग्रामीणों की आंखों और मन में बैठ गया है।

एमपी के इन गांवों में फैली दहशत (Drone Fear)

जनेह थाने के डोढिय़ा, मिश्रान, गढ़ी, गोंदकला, बरहा, सोहागी थाने के मलपार, अंजोरा, राजापुर, दुअरा, सहिजवार, चाकघाट के पडऱी अमिलिया बसहट सहित कई गांवों में ड्रोन अब दहशत का कारण बना हुआ है। जनेह थाने के डोढिय़ा मिश्रान गांव में तीन से चार की संख्या में ड्रोन आसमान में उड़ रहे थे, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 नंबर पर पहुंची शिकायत के बाद पुलिस मौके (MP Police) पर पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को भी आसमान में उड़ते हुए ड्रोन दिखाए। जिसके बाद पुलिस भी चौंक गई और एक्शन में आ गई।

ये भी पढ़ें

भोपाल में दौड़ेगी साउंड प्रूफ मेट्रो, शुरू होने वाला है काम

Published on:
06 Oct 2025 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर