पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर दो कटरबाजों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र में गुलाल लगाकर अपने दोस्त के घर से लौट रहे युवक का रास्ता रोक 2 बदमाशों ने कटर से हमला कर दिया। कमर व हाथ में कटर लगने से इतना गहरा घाव हुआ कि वह पिछले तीन दिन से अस्पताल में इलाज करा रहा है। पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर दो कटरबाजों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार अस्पताल से मिले मेमो के बाद बीएमसी में भर्ती सुभाषनगर क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय घायल प्रशांत पुत्र मनीराम अहिरवार के बयान में बताया कि शाम करीब 5.30 बजे वह भगवानगंज से वापस अपने घर जा रहा था। विश्वभारती स्कूल रोड पर पहुंचा तो वहां छुट्टू उर्फ लकी अहिरवार व चंद्रभान अहिरवार ने रास्ता रोका और गालीगलौज करने लगे। इसी दौरान लकी अहिरवार ने कटर से हमला कर दिया। कटर के हमले से प्रशांत को कंधे व कमर में घाव हुए। घाव गहने होने के कारण वह अपने दोस्त अंशुल अहिरवार के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे बीएमसी रेफर कर दिया गया।