अतिथि शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन, बोले- हरियाणा तरह स्थाई नीति लागू की जाए
Also Read
View All
बांध के लबालब होने में मात्र डेढ़ मीटर पानी की कमी सागर. दो दिन हुई झमाझम बारिश के बाद राजघाट बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण लगभग 250 बार की सप्लाई का पानी जमा हो गया है। सोमवार को बांध का जलस्तर 513.60 मीटर दर्ज […]
बांध के लबालब होने में मात्र डेढ़ मीटर पानी की कमी
सागर. दो दिन हुई झमाझम बारिश के बाद राजघाट बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण लगभग 250 बार की सप्लाई का पानी जमा हो गया है। सोमवार को बांध का जलस्तर 513.60 मीटर दर्ज किया गया। बांध 515.25 मीटर के बाद ओवरफ्लो होने लगता है और बेबस नदी पर काले पत्थरों के बीच धुआंधार का आकर्षक नजारा देखने को मिलता है।